अनुभाग-वार कार्य वितरण

क्र.सं. अनुभाग दूरभाष संख्या आवंटित कार्य
1 पुलिस-1 2215161 आराजपत्रित पुलिस कर्मियों, पुलिस रेडियों का अधिष्ठान, महिला पुलिस, राजस्व पुलिस एवं पुलिस स्थायी समिति से संबंधित कार्य।
2 पुलिस-2 2215089 पीएसी/यातायात/आर्म्स पुलिस का अधिष्ठान,  राष्ट्रीय भवनों/बैंको आदि की सुरक्षा । डायल-100
3 पुलिस-3 2215095 मेरठ, सहारनपुर मंडल की शान्ति व्यवस्था एवं ऑकड़े, कानून व्यवस्था का समन्वय।
4 पुलिस-4 2215084 लखनऊ, झांसी, कानपुर, फैजाबाद मण्डल शन्ति व्यवस्था से संबंधित कार्य।
5 पुलिस-5 2215091 आर्म्स लाइसेन्स, आर्म्स/एक्सपलोसिव एक्ट, शस्त्र सीमा विस्तार अनुज्ञा से संबंधित कार्य।
6 पुलिस-6 2215088 पुलिस पदक, थाना/चौकी स्थापना, असाधारण पेंशन, सरकारी व्यक्तियो एवं पुलिस को पुरस्कार, ग्राम सुरक्षा समिति एवं ग्राम चौकीदार ।
7 पुलिस-7 2215086 पुलिस बजट, वित्त आयोग, लोक लेखा समिति, भूमि अधिग्रहण, भवन निर्माण/मरम्मत, पुलिस आधुनकीकरण एवं साज-सज्जा, पुलिस एक्ट, आवासीय/अनावासीय भवन निर्माण, पुलिस मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कशॉप का अधिष्ठान ।
8 पुलिस-8 2215100 उ० प्र० अग्निशमन सेवा, शाखा अधि०, लेखा, कम्प्यूटर प्रकोष्ठ/गृह नियंत्रण कक्ष ।
9 पुलिस-9 2215093 अभियोजन अधिकारी की नियुक्ति, अश्लील प्रकाशन, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, गुण्डा एक्ट, सी०आर०पी०सी० केन्द्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों का अभियोजन ।
10 पुलिस-10 2215083 केन्द्रीय सहायता पर आधारित आधुनिकीकरण, जी० आर० पी० पुलिस प्रशिक्षण संस्थान का अधिष्ठान, म़ृतक आश्रित सेवायोजन , पुलिस आयोग, नीति समन्वय प्रकोष्ठ,  उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अधिष्ठान ।
11 पुलिस-11 2215087 इलाहाबाद (प्रयागराज), चित्रकूट धाम, आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी मंडल की कानून व्यवस्था ।
12 पुलिस-12 2215066 आगरा, अलीगढ़, बरेली मंडल की कानून व्यवस्था ।
13 पुलिस-13 2215085 शाखा का समन्वय कार्य।
14 पुलिस-14 2215065 देवीपाटन, गोरखपुर, बस्ती मंडल की कानून व्यवस्था ।
15 पुलिस-15 2215125 अनु०जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक अत्याचार की रोकथाम, ई-गवर्नेन्स व आर.टी.आई. का समन्वय कार्य तथा बाल अपराध व महिला उत्पीड़न से सम्बंधित मामले ।
16 पुलिस-16   महानुभावों को गनर/शैडो, श्रेणीबद्ध सुरक्षा, पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों से सम्बन्धित अधिष्ठान कार्य, विशेष परिक्षेत्र वाहिनी,  केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों का व्यवस्थापन ।
16 पु०से०-1 2215108 प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारियों का अधिष्ठान से संबंधित कार्य।
17 पु०से०-2 2215144 भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारियों का अधिष्ठान से संबंधित कार्य।
18 सा०नि०प्र० रामजन्म भूमि, कृष्णजन्म भूमि काशी-विश्वनाथ मंन्दिर, ताजमहल आगरा की सुरक्षा व्यवस्था, धार्मिक स्थानों एवं विशिष्ट त्योहारों हेतु एलर्ट जरी करना ।
19 गोपन-2 2215071 अभिसूचना संकलन, विदेशी खुफिया एजेन्सी की गतिविधियां, आम चुनाव, पत्रकार उत्पीड़न राजनैतिक व्यक्तियों की गिरफ्तारी/नजरबन्दी, राजनैतिक दलों का सामूहिक आन्दोलन एवं नक्सल क्षेत्र से सम्बंधित कार्य ।
20 गोपन-3 2215070 भ्रष्टाचार निवारण संगठन की जांच डिफैन्स एण्ड इन्टरनल सिक्योरिटरी एक्‍ट सचिवालय की आन्तरिक सुरक्षा, सेंसर कार्य, वार बुक, प्रतिषिद्ध स्थान घोषणा नेपाल सीमा, वन माफिया।
21 गोपन-4 2215069 वीवीआईपी/ मुख्यमंत्री/ राज्यपाल/केन्द्रीय मंत्री, विजिट की सुरक्षा व्यवस्था, राज्यपाल भवन से सम्बन्धित कार्य।
22 गोपन-5 2215067 एन.एस.ए (गोरखपुर /बस्ती/झांसी/लखनऊ/बरेली) , एनडीपीएस/कौफैपोसा।
23 गोपन-6 2215068 एन०एस०ए०इलाहाबाद/वाराणसी/कानपुर/मिर्जापुर/फैजाबाद/आजमगढ़/देवीपाटन) एन. एस. ए .की नीति विषयक कार्य, टाडा एवं पोटा से सम्बन्धित समस्त कार्य।
24 गोपन-7 2215068 एन.एस.ए. (आगरा/मेरठ/सहारनपुर/मुरादाबाद), एन.एस.ए. के अन्तर्गत समस्त जिला मजिस्ट्रेट को अधिकार प्रदान करना ।
25 गोपन-8 2215028 जाली नोट/सिक्कों/कापीराइट/ आर्थिक अपराध संबधी शिकायतों की जांच, राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना निदेशालय का अधिष्ठान, साइबर काइम ।
26 मानवाधिकार अनु०-1 2215147 केन्द्रीय मानवाधिकार अयोग से सम्बधित शिकायतों की जांच एवं कार्यवाही।
27 मानवाधिकार अनु०-2 2215090 राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन एवं इससे संबधित कार्य ।
28 बीजा-1 2215162 मुरादाबाद, बदायूं, सहारनपुर, आगरा, हमीरपुर, बांदा, मुज़फ्फरनगर, जालौन, गोरखपुर, प्रतापगढ़,फैजाबाद,गोंडा,बहराइच, बरेली और सुल्तानपुर जिलो के पाकिस्तानी /बांगलादेशी व अन्य विदेशियों को वीजा वृद्धि से सम्बन्धित कार्य।
29 बीजा-2 2215160 आजमगढ़,बलिया,बस्ती,बिजनौर,गाज़ियाबाद,लखनऊ,पीलीभीत,रामपुर,देवरिया, फतेहपुर,गाजीपुर तथा मेरठ जिलो सम्बंधित पाकिस्तीनी/बांगलादेशी व अन्य विदेशियों को वीजा वृद्धि से सम्बन्धित कार्य।
30 बीजा-3 2215163 अलीगढ,इलाहबाद,बाराबंकी,बुलंदशहर,इटावा,एटा,फर्रुखाबाद,जौनपुर,झासी,कानपुर,खीरी,ललितपुर,मैनपुरी,मथुरा,मिर्ज़ापुर,रायबरेली,शाहजहांपुर, सीतापुर,उन्नाव तथा वाराणसी जिलो से सम्बंधित पाकिस्तानी /बांगलादेशी व अन्य विदेशियों को वीजा वृद्धि से सम्बन्धित कार्य।
31 बीजा-4 2215116 पाकिस्तानी /बांगलादेशी के राष्ट्रों में छोड़ कर अन्य विदेशियों को वीजा वृद्धि से सम्बन्धित कार्य।
32 गृह नियंत्रण कक्ष 2239295 फैक्स/एस.एम.एस./ई-मेल की प्राप्ति एवं प्रेषण संबंधी कार्य। वी.आई.पी. आवागमन में यातायात/सुरक्षा व्यवस्था। सूचनाओं का आदान-प्रदान। वितरित आर.टी.सेट का अनुरक्षण। अनुभागों से प्राप्त संदेशों का प्रेषण हेतु रेडियो मुख्यालय में भेजना एवं रेडियो मुख्यालय से प्राप्त करना। गृह विभाग की वेबसाइट को अपडेट करना । कम्प्यूटर संबंधी स्टेशनरी की व्यवस्था । विभाग में स्थापित कम्प्यूटर/सहवर्ती उपकरणों के रखरखाव हेतु समन्वय स्थापित करना एवं प्रिंटर के लिये टोनर आदि का वितरण। दिवसाधिकारियों द्वारा तैयार की गयी दैनिक आख्या का संकलन। वीडियो कान्फ्रेंसिंग /प्रेजेन्टेशन में सहयोग करना ।