ए श्रेणी की लैब में 17 हजार वर्ग मीटर, बी श्रेणी की लैब में 10 हजार वर्ग मीटर तथा सी श्रेेणी की लैब में 8 हजार वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र होगा। ए श्रेणी की प्रयोगशाला हेतु टोक्सीलाॅजी, कैमिस्ट्री, डोक्युमेन्ट, सीरोलॅाजी, बायोलाॅजी, भौतिकी, बैलिस्टिक, क्राइम सीन मैनेजमेन्ट, मेडिकोलीगल, कम्प्यूटर फोरेन्सिक, फोटो सेक्शन, विस्फोटक, डीएनए, फोरेन्सिक ओक्योस्टिक, लाई डिटेक्शन, फोरेंसिक इंजीनियरिंग की व्यवस्था होगी
बी श्रेणी की प्रयोगशाला हेतु टोक्सीलाॅजी, कैमिस्ट्री, डॉक्यूमेंट, सीरोलॅाजी, बायोलाॅजी, भौतिकी, बैलिस्टिक, क्राइम सीन मैनेजमेन्ट, मेडिकोलीगल, कम्प्यूटर फोरेन्सिक, फोटो सेक्शन की व्यवस्था प्रस्तावित है ।
सी श्रेणी की प्रयोगशाला हेतु कैमिस्ट्री, डॉक्यूमेंट , सीरोलॅाजी, बायोलाॅजी, भौतिकी, बैलिस्टिक, क्राइम सीन मैनेजमेन्ट की व्यवस्था होगी।