पुलिस थानो एवं आवासीय भवनो का मानकीकरण

Command Center

पुलिस थानो एवं आवासीय भवनो का मानकीकरण

प्रदेश में आम जनता को बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध कराया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस विभाग को आधुनिक एवं इसके अधिकारी/कर्मचारियों की आवासीय व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने की आवश्यकता है। इस क्रम में पुलिस विभाग के अर्न्तगत बहुमंजिला अनावासीय भवनों (सामान्य थाना के प्रशासनिक भवन, थाना भवन हेतु सर्विस ब्लाक) एवं आवासीय भवन टाइप-ए (टाइप-3) एवं टाइप-बी (टाइप-2) के 16 आवासों के एक-एक ब्लॉक निर्माण का मानकीकरण कराया गया है ।

लोक निर्माण विभाग द्वारा टाइप-1, टाइप-2 एवं टाइप-3 के लिए निर्धारित क्षेत्रफल एवं पुलिस कर्मियों के लिए निर्धारित टाइप-ए एवं टाइप-बी के आवासों के लिए निर्धारित क्षेत्रफल तथा प्रस्तावित क्षेत्रफल का विवरण निम्नवत हैः-

कार्य का नाम प्रस्तावित लागत
(लाख रू० में)
समिति द्वारा अनुमोदित लागत
(लाख रूपये में)
भूकम्परोधी सहित भूकम्परोधी रहित
सामान्य थाना के प्रशासनिक भवन व थाना भवन हेतु सर्विस ब्लाक 732.32 652.96 619 .67
टाइप-ए (टाइप-3 के 16 आवासों का निर्माण 448.57 431.26 408.13
टाइप-बी (टाइप-2) के 16 आवासों का निर्माण 388.27 372.95 353.01
Command Center
क्र० आवास का प्रकार अधिकृत पदधारक का नाम पुलिस विभाग के अर्न्तगत पूर्व में निर्माण का क्षेत्रफल नवीन क्षेत्रफल
1 टाइप-। Const 60 स्क्वायर मीटर टाइप-बी 90 स्क्वायर मीटर
2 टाइप-2 ASI/HC 79 स्क्वायर मीटर
3 टाइप-3 SI/INSP 90 स्क्वायर मीटर टाइप-ए 105 स्क्वायर मीटर
Command Center
Command Center
Command Center