स्मार्ट सिटी सर्विलांस

Command Center

प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा एवं संरक्षा प्रदान

प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा एवं संरक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी सर्विलांस योजना लागू की जायेगी, जिसके लिये प्रथम चरण में 50 करोड़ रूपये की धनराशि की व्यवस्था वित्तीय वर्ष 2015-16 में की गयी है। इसके अंतर्गत छः नगरीय क्षेत्रों क्रमशः मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद एवं बरेली को योजना के प्रथम चरण तथा 5-5 अन्य नगरीय क्षेत्र भी दूसरे व तीसरे चरण में कुल 16 नगरीय क्षेत्र वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु चिन्हित किये गये है।

प्रत्येक नगरीय क्षेत्र हेतु योजना की लागत 40 करोड़ रूपये है। इसके तहत सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा, कमाण्ड एवं कंट्रोल सिस्टम की स्थापना की जायेगी। वीडियो मैनेजमेंट सिस्टम एवं वीडियो विश्लेषण की सुविधा होगी।