राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की अपराध स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त – दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से एक ही स्थान पर पुलिस की विभिन्न शाखाओ को लाने का निर्णय लिया गया है|
इसके लिए लखनऊ में बहुमंजिला पुलिस भवन बनाये जाने की मंज़ूरी दी गई है जिससे पुलिस की विभिन्न शाखाओ को आपस में सूचनाओ के आदान–प्रदान में तेज़ी आयेगी | सिग्नेचर बिल्डिंग के रूप में नवनिर्मित होने वाला यह पुलिस भवन गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर – 7 में निर्मित कराया जा रहा है | इसके निर्माण से पुलिस की विभिन्न इकाइयों से संपर्क में लगने वाले समय में बचत व कार्य में सुगमता होगी|