गृह विभाग के बारे में
उत्तर प्रदेश गृह विभाग, कानून व्यवस्था और पुलिस गतिविधियों के प्रवर्तन से संबंधित नीतिगत निर्णय लेने, बजट तैयार करने और विधानमंडल से अनुमोदन के पश्चात स्वीकृत धनराशि निर्गत करने, मामले को सीआईडी को संदर्भित करने, दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा चलाने का फैसला करने, शस्त्र अनुज्ञप्ति की सीमा अवधि बढ़ाने, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से प्राप्त प्रकरणों का अनुश्रवण करने, राज्य मानवाधिकार आयोग से संबंधित कार्यों का निष्पादन, विधान सभा/विधान परिषद में प्रश्नों का उत्तर देने, पुलिस संबंधी मामलों में भारत सरकार से समन्वय एवं राज्य में कानून व्यवस्था से संबंधित कार्यों का निष्पादन करने हेतु उत्तरदायी है।
साथ ही उत्तर प्रदेश गृह विभाग द्वारा नागरिकों, अति विशिष्ट व्यक्तियों, उत्कृष्ट गणमान्य व्यक्तियों, राज्य अतिथियों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाती है।
अधिक पढ़ें